
पलारी | जिला बलौदा बाजार में प्रधान पाठतों की पद्दोन्नति को लेकर शिक्षक संघ ने संयुक्त संचालक से मुलाकात कर मांग रखी।
जिस पर संयुक्त संचालक ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार बीएल देवांगन को दिशा निर्देश कर अति शीघ्र प्रधान पाठक की पदोन्नति पर
जल्द कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कामता जांगडे सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष दयाराम ध्रुव, कार्यकरिणीय अध्यक्ष रेखा लाल श्रीवास, जोहन तेहरवंश, नंदकुमार साहू, रामनिवास साहू, कुंजबिहारी वर्मा उपस्थित रहे।