
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा:
शुक्रवार को चार परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक के कुल 2248 में 2232 परीक्षार्थियों ने गणित विषय का तथा 6 परीक्षा केंद्रों पर इंटर के कुल 1471 में 1465 परीक्षार्थियों ने भौतिक व अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण लिखा।
मैट्रिक के परीक्षा से 16 व इंटर के परीक्षा से 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। राकृउवि चितविश्राम के केंद्राधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के कुल 532 में 528 व इंटर के कुल 710 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण परीक्षा लिखा। एसपीडी इंटर महाविद्यालय के राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 648 में 644 व इंटर के 117 में 116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 427 में 425 व इंटर के 141 में 138 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जमा दो उच्च विद्यालय के वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 641 में 635 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। टीडीएम इंटर महाविद्यालय के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटर के कुल 171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के सविता कुमारी ने बताया कि इंटर के कुल 79 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर के रविकांत पाठक ने बताया कि इंटर के कुल 253 में 251 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे।