पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया

जनसुनवाई का आयोजन किया गया दिनांक 13-02-2024 को श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी, मंगलवार को रूस्तम जी कॉन्फ्रेस हॉल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री पी.एस.परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, निरीक्षक श्री अनिल बाजपेयी, थाना प्रभारी विंध्यनगर, निरीक्षक श्रीमति अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी, उप निरीक्षक श्री निवास मिश्रा, शिकायत शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*जनसुनवाई के दौरान 56 आवेदक उपस्थित हुये।*
उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आवेदक से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को गंभीरता से सुना गया जाकर शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी से आवश्यक चर्चा कर शिकायत का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई में उपस्थित आवेदको को जारी किये गये हेल्पलाईन नंबर 7049133965 के बारे में जानकारी दी गई एवं साथ ही जानकारी दि गई कि अपनी शिकायत की जानकारी दो दिवस के बाद जारी किये गये हेल्पलाईन नंबर पर अपनी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने श्रीमति अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी से शिकायत की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।*