
कटनी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक श्री मती ख्याती मिश्रा जी के मार्गदर्शन में रंग नाथ थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सक्रियता दिखाते हुए मुखविर की सूचना पर रंग नाथ थाना प्रभारी श्री नवीन नामदेव जी के नेतृत्व कर रही टीम में प्रधान आरक्षक श्री गोविन्द पडरहा आरक्षक श्री नवीन शुक्ला जी श्री अंकित पटैल व श्री वीरेन्द्र दहायत द्वारा छपा मार कार्यवाही करते हुए श्मशान घाट गड्ढा टोला में जग्गी पान दुकान के पीछे रोहित चौधरी पिता सुंदर लाल चौधरी निवासी कावस जी बार्ड के कब्जे से 325 पाव देसी मदिरा जप्त कर आपकारी अधिनियम के तहत 34(2) की कार्यवाही करते हुए आरोपी को भेजा जेल।
आप हमारे चैनल वंदे भारत लाइब टीवी न्यूज को लाईक करे एवं खबरें वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट