सिंगरौली में फिर एक बार तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है सिंगरौली में लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं रुकने का नाम नहीं ले रहा।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली से बड़ी खबर
सिंगरौली में फिर एक बार तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है सिंगरौली में लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं रुकने का नाम नहीं ले रहा।
सिंगरौली में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की हुई असमय मौत के काल में समाते सिंगरौली के लोग।
बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई दोनो दुर्घटनाएं
रविवार दोपहर सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत जिसमे पहली दुर्घटना बरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम नौगई पोड़ी में घटित हुई। जिसमे एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक वाहन क्रमांक RJ06EA4985 का स्पीड में होना हादशे का कारण बताया जा रहा है। जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे बागवानी का काम कर रहे वंशरूप सिंह पिता सूदन सिंह उम्र 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वही इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है शव को पीएम हाउस भेंजते ही दूसरी सड़क दुर्घटना बेटहाडांड में घटित हो गई।
सब्जी बेचकर घर वापस जा रहे 32 वर्षीय युवक नारायणदास वैश्य पिता इंद्रमणि वैश्य निवासी ग्राम बेटहाडांड सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हासिल जानकारी के मुताबिक मृतक युवक नारायणदास वैश्य अपनी मोटर साइकिल क्रमांक MP66ME8650 से घर से सब्जी बेचने गया था वापसी के समय विपरीत दिशा से आ रहा बोलेरो वाहन क्रमांक UP65EA9044 ने जबरजस्त ठोकर मार दिया। जिससे मोटर साइकिल सवार युवक नारायणदास की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने यहां भी चक्का जाम कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने समझा ही देकर मामले को शांत कराया आपको बता दे की 2 दिन पहले ही सरई थाना क्षेत्र में एक ही दिन में तीन दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी
सिंगरौली में रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं रुकने का नाम नहीं ले रहा है