A2Z सभी खबर सभी जिले की

27 लाख रूपये डालर चना व ट्रक को किया बरामद

अमानत मे खयानत कर धोखाधडी करने वाले ड्रायवर, ट्रक मालिक व अन्य एक को किया गिरफ्तार

 



रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। दिनांक 20.08.2025 को अजय सोगानी निवासी मनावर के कुराडाखाल स्थित सोगानी ट्रेडर्स मनावर से कांडला गुजरात ट्रक क्रमांक GJ34T2331 में डालर चना 240 क्विंटल का जिसकी किमती करीबन 27 लाख रूपये का भरकर चालक मनोज अजनारे के साथ भेजा गया था। जिस पर ट्रक चालक द्वारा अमानत मे खयानत कर धोखाधडी कर खाली ट्रक को सरदारपुर हाईवे के पास ढाबे पर खडी कर भाग गया था। जिस पर अजय सोगानी की रिपोर्ट पर थाना मनावर पर अपराध क्र 556/25 धारा 318(4), 316(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह (भा.पु.से.) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर (रा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में एसडीएम अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे टीम गठित की गई । दौराने विवेचना टीम द्वारा तकनिकी सहयोग व अपने सुचना तंत्रो को मजबुत कर लगातार अलग अलग स्थानो पर दबिशे दी गई जिसमें पाया कि वाहन मालिक व चालक घटना कारित करने मे संलिप्तता है। जिस पर वाहन चालक मनोज की पतारसी कर धामनोद हाईवे से गिरफ्तारी की गई।मनोज से पुछताछ करने पर अपने ट्रक मालिक मुजाहिद खान व उसके साथी समीर शेख, साजिद निवासी सागौर के साथ मिलकर ट्रक मे भरे 240 क्विंटल डालर चने को कालीबिल्लौद तरफ रखना बताया गया। बाद लगातार दबिश देकर इण्डोरामा से आरोपी मुजाहिद खान व समीर शेख की गिरफ्तारी की गई।उनके द्वारा बताये अनुसार कालीबिल्लौद से आऱोपीयो की निशादेही पर 240 क्विंटल डालर चना बरामद किया गया। घटना के अन्य आऱोपी की तलाश जारी है ।

Related Articles

:गिरफ्तार आरोपी:
मनोज पिता भारत अजनार जाति भील उम्र 22 साल निवासी बुहारला थाना मनावर, मुजाहिद खान पिता मुंशी खान जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी काजीपुर मोहल्ला दिग्ठान थाना सागौर, समीर शेख पिता सफी मोहम्मद शेख जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी राजपुर बडवानी हाल मुकाम सागौर

:सराहनीय योगदान:
निरीक्षक ईश्वरसिंह थाना प्रभारी मनावर, उनि मनोज पाटीदार, कार्य. प्र आर 638 ललित कुमरावत, प्र आर 842 आशीष पाल, आर 456 राहुल बांगर का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!