A2Z सभी खबर सभी जिले की

विवेक बिंद्रा का प्लान पैसा है या बिजनेश IBC विवेक बिंद्रा अगर बिजनेश सिखा पाते तो डेढ़ लाख+ लोग फेल नहीं होते विवेक बिंद्रा का झूठ साफ नजर आता है लेकिन पैसा लूटने के बाद IBC का दिमाक खुल जाता है

विवेक बिंद्रा द्वारा केवल युवक नहीं बल्कि महिला भी ठगी गई है विवेक बिंद्रा उनकी टीम इतना मोटिवेट ब्रेनबास करते है कि IBC कर्ज लोन महिलाएं जेवर मंगलसूत्र तक गिरवी रख के विवेक बिंद्रा के पास जुड़े क्योंकि मानी बैंक गारंटी के साथ 5 लाख से 20 लाख महीना कमाने के गारंटी विवेक बिंद्रा की सोची समझी चाल थी एक बार IBC बड़ा बिजनेश कोई ज्वाइन करे बस जैसे पेमेंट करे उसे टर्म कंडीशन में फसाने का प्लान बड़ा बिजनेश पहले रेडी रखी थी बिजनेश मैन बनाने के नाम पे सेल्स मैन बनाने लगी कंपनी दोस्तो आपको बता दे सेल्स करना सबके बस की बात नहीं होती उसके लिए स्किल नॉलेज एजुकेशन होना चाहिए पर विवेक बिंद्रा द्वारा bada business ने किसान हो u.p के बिहार के हो बेरोजगार हो कैसे भी हो पढ़े लिखे नहीं हो रिक्शा चालक को भाजी बेचते हो आप कोई भी काम करने हो पढ़े लिखे नहीं हो फिर भी bada business विवेक बिंद्रा को ज्वाइन करके 20 लाख महीना कमाने का झांसा देकर लुटा बहुत बुरी तरह लुटे है गरीब मजदूर बेरोजगार को विवेक बिंद्रा उसकी कम्पनी bada business

Back to top button
error: Content is protected !!