Uncategorized

Car Coolant: कार में कूलेंट के साथ पानी क्यों किया जाता है मिक्स, क्या पता है इस सवाल का जवाब?

Car Servicing करवाते वक्त अगर आप भी गाड़ी में कूलेंट डलवा रहे हैं तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सर्विस सेंटर या फिर लोकल मैकेनिक भी आपकी कार में कूलेंट के साथ पानी को मिक्स करता है. लेकिन ऐसा किया क्यों जाता है? क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

Car Coolant: कार में कूलेंट के साथ पानी क्यों किया जाता है मिक्स, क्या पता है इस सवाल का जवाब?

गाड़ी का ख्याल रखना है तो कार के बारे में सही जानकारी होना जरूरी है. अगर आपको लगता है कि सिर्फ गर्मी के मौसम में ही इंजन गर्म हो सकता है, तो ऐसा सोचना गलत है. अगर आप लंबा ट्रेवल कर रहे हैं तो भी इंजन गर्म होने का चांस है, ऐसे में जरूरी है कि आपकी कार में Car Coolant की मात्रा सही होनी चाहिए.

बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि कार कूलेंट के साथ पानी को मिक्स किया जाता है. चौंक गए कि कूलेंट में पानी का क्या काम? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बातचीत की है, उनका इस बारे में क्या कहना है, आइए जानते हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

SR Automobile के मालिक आफताब सैफी ने बातचीत के दौरान बताया कि कंपनी जो कूलेंट का डब्बा बनाती है उस डब्बे पर भी ये बात साफ लिखी होती है कि कूलेंट के साथ कितनी मात्रा में पानी को मिलाएं.

आफताब सैफी के अनुसार, 1 लीटर कूलेंट में 2 लीटर पानी को मिक्स किया जाता है. कार में 2 लीटर कूलेंट की जरूरत होती है, ऐसे में 2 लीटर के लिए 4 लीटर पानी डाला जा सकता है. ध्यान दें कि कुछ सर्विस सेंटर 1 लीटर पानी के साथ 1 लीटर पानी भी मिलाते हैं.

Coolant क्यों होता है पानी के साथ मिक्स?

इस सवाल के जवाब में आफताब सैफी ने बताया कि कूलेंट का लूब्रिकेशन काफी गाढ़ा होता है, यही वजह है कि कूलेंट में पानी मिलाने की जरूरत पड़ती है. आसान भाषा में अगर समझें तो कूलेंट कार के बाकी पार्ट्स में आसानी से फ्लो हो पाए इसके लिए गाढ़ापन कम किया जाता है. कूलेंट को कार में डालने से क्या फायदा होता है, हमने ये सवाल भी एक्सपर्ट से जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि इंजन, रेडिएटर और रेडिएटर की पापीलाइन को सही रखने में कूलेंट मदद करता है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!