
Shah Rukh Khan Next Project: शाहरुख खान इस वक्त ‘किंग’ की तैयारियों में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी. उससे पहले ही कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उनके सामने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स लिए पहुंच गए हैं. कई फिल्मों को शाहरुख पहले ही मना कर चुके हैं. इसी बीच पता लगा कि वो करण जौहर के साथ 8 साल बाद कोलैबोरेट करने वाले हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पूरी तैयारी कर चुके हैं. इस साल उनकी कोई फिल्म नहीं आई. अगले साल यानी साल 2025 में भी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी. लेकिन जनवरी 2025 में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इस वक्त शाहरुख खान का नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ रहा है. इसी बीच पता लगा कि 8 साल बाद शाहरुख खान और करण जौहर साथ में काम करने वाले हैं.
शाहरुख खान और करण जौहर ने आखिरी बार साथ में साल 2016 में काम किया था. ‘डियर जिंदगी’ के बाद किसी भी प्रोजेक्ट में साथ नहीं दिखे. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान एक बार फिर धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करने वाले हैं.
शाहरुख-करण जौहर फिर आएंगे साथ?
हाल ही आई रिपोर्ट से पता लगा कि करण जौहर ने शाहरुख खान को अगली फिल्म का आइडिया बताया है. यह खबर सुनने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. किंग खान काफी सोच समझकर अपने प्रोजेक्ट्स चुन रहे हैं. दरअसल बीते कुछ वक्त में शाहरुख खान ने धर्मा के कई प्रोजेक्ट्स को ठुकराया है. अब जल्द ही दोनों एक बड़ी फिल्म से साथ काम करने वाले हैं. दरअसल ऐसा होता है तो शाहरुख खान को अपनी बात से मुकरना होगा, क्योंकि वो बोल चुके हैं कि एक्शन फिल्म के अलावा अब दूसरे जॉनर की फिल्में नहीं करेंगे. खासकर तब तक जब तक अच्छा प्रोजेक्ट न हो. करण जौहर तो किसी और अंदाज के लिए जाने जाते हैं, तो शाहरुख खान को लीग से हटना पड़ेगा.