A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशराम मंदिर अयोध्या

— 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।

--- 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय प्रथम चरण के स्पेशल पांच कक्ष के लोकार्पण के साथ राष्ट्रीय टीम का करेगा भव्य सम्मान

— 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शिक्षालय निर्माण।

परमशक्ति धाम, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्रथम चरण के स्पेशल पांच कक्ष के लोकार्पण के साथ इसके राष्ट्रीय टीम के सदस्यों का भव्य सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा।
उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संस्थापक प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि निर्माण की प्रक्रिया गतिमान रहने तथा इसमें कुछ समय लगने के स्थिति में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्रथम चरण के पांच स्पेशल कक्ष का लोकार्पण तथा राष्ट्रीय टीम के सभी सहयोगियों का भव्य सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसा करने का उद्देश्य अयोध्या में स्थानीय स्तर पर सामाजिक सेवा कार्य को बढ़ावा देने तथा शिक्षालय निर्माण में विशेष सहभागिता योगदान करने वाले सहयोगियों को सम्मानित करने के लिए किया जाएगा।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता लाने, अयोध्या दर्शनार्थियों के निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्य के साथ अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!