
भाई-बहन के बीच खाने की बात को लेकर कहासुनी, बहन ने फंदे पर झुलकर जान दी।
पाली के सदर थाना क्षेत्र के घुमटी स्थित एक फैक्ट्री में बने कमरे में गुरुवार दोपहर को भाई-बहन के बीच कहासुनी हो गई। बहन दूसरे कमरे में गई और फंदे पर झुल गई। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला झांसी के नंदखास निवासी कालुराम जाति परिहार ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मैं पानी भरने घर से बाहर गया था व मेरी पत्नी फैक्ट्री में फुलिया पैकिंग करने का कार्य कर रही थी। घर पर मेरी 15 साल बेटी शिवी और 6 साल का बेटा घर पर थे। इस दौरान भाई-बहन में खाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई।
आवेश में आकर बेटी शिवी कमरे जाकर फंदे पर झुल गई। उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान मृतक की मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका के पिता ने बताया कि मैं व मेरी पत्नी इसी फैक्ट्री में फुलिया पैकिंग का कार्य करते हैं। फैक्ट्री में ही बने कमरे में निवासी भी करते हैं।