
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है। प्रशासन और एंजाइम सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी विकासखंडों में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। 4 जुलाई को जनपद पंचायत मालथौन , 5 जुलाई को जनपद पंचायत राहतगढ़ 8 जुलाई को जनपद पंचायत जैसीनगर 9 जुलाई को जनपद पंचायत रहली 10 जुलाई को जनपद पंचायत देवरी 11 जुलाई को जनपद पंचायत को जनपद पंचायत केसली, 12 जुलाई को जनपद पंचायत बंडा, 15 जुलाई को आजीवीका भवन उद्योग विभाग के सामने सागर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेला में 18 से 37 वर्ष तक के बेरोजगार युवा हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें उक्त एजेंसी सुरक्षा गार्ड के पदों पर 500 युवाओं का चयन करेगी। रोजगार मेले में एजेंसी के प्रतिनिधि युवाओं का शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता के आधार पर चयन करेंगे। नौकरी के दौरान वेतन समिति अन्य सुविधाओं के साथ सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्त किया जाएगा। रोजगार मेला और संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नंबर 8319507818 पर संपर्क कर सकते हैं