
गाजण माता पैदल संघ यात्रा को लेकर पूर्व तैयारी वर्ष 2023 का लेखा जोखा पेश ।
पाली गाजण माता धाम पर आज गाजण माता पैदल यात्रा संघ की कमेठी की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संघ अध्यक्ष मोहनलाल परिहार, महेंद्र सोनी, सुरेश सोनी ,धर्मेंद्र सैन ,रतन परिहार, हलवाई पुखराज अन्य कमेटी की सदस्य गणों के समक्ष कोषाध्यक्ष खेताराम परिहार ने वर्ष 2023 का लेखा-जोखा पेश कर 25 वां गाजण माता पैदल यात्रा संघ 14 जुलाई 2024 रात्रि को बजरंग बाग में भजन संध्या 15 जुलाई 2024 को सुबह 4:00 बजे यही से पैदल संघ रवाना होकर गाजण माता धाम पहुंचेगा संघ अध्यक्ष मोहन परिहार ,खेताराम परिहार, महेंद्र सोनी ने बताया कि सारी व्यवस्था सुरेश सोनी ध्वज प्रमुख प्रकाश कुमावत के नेतृत्व में अलग-अलग कमेठियां बनाई गई गांव के प्रभारी बनाए गाजण माता पैदल संघ पूर्व तैयारी को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई अध्यक्ष परिहार ने बताया कि डैडा में लुंबाराम बंजारा, घीसू लाल ,मणीहारी मोहन परिहार ,गाजनगढ़ में सोनाराम, ढलाराम ,खारड़ा में मंगल सिंह सोलंकी ,नाडोल में शोभाराम परिहार को प्रभारी बनाया गया सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे






