
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
चौमहला गंगाधर सहित क्षेत्र में औ दोपहर को शनिवार को मूसलधार बारिश हुई अच्छी बारिश के चलते तेज उमस हुआ गर्मी से राहत मिली शाम 4:00 बजे तक 47 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई उसके बाद भी मध्यम बारिश का दौर शाम तक जारी था बारिश का पानी दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर निर्माणाधीन अंडरपास में भी भर गया पानी इंटर पास में भर पानी में एक बोलेरो जीभ निकालने के प्रयास में वह पूरी तरह डूब गई लोगों ने ड्राइवर को रोका भी लेकिन उसने अनसुनी कर गाड़ी अंडरपास में डाल दी पानी में गाड़ी जाते ही बंद हो गई ड्राइवर व अन्य लोगों भाग कर गाड़ी बाहर आए थोड़ी देर में पूरी गाड़ी पानी में डूब गई अंदर पास में पानी भरने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा पानी निकासी का कार्य शुरू किया जाए