A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

भोरे में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी

भोरे में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी

 भोरे गोपालगंज

भोरे खजुराहो मोर के समीप अपराधियों ने एक युवक को गोली मारीआज 28.06.2024 को समय करीब 04:00 बजे भोरे थाना अंतर्गत खजुराहों में आजाद पेंटर की दुकान पर अरविन्द कुमार सिंह पिता तुलसी सिंह सा० नोनिया छापर थाना भोरे अपनी गाड़ी की रिपेयरिंग करा रहे थे उसी कम में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अरविन्द कुमार सिंह के उपर गोली चला दिया गया जिससे अरविन्द कुमार सिंह गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
जख्मी अरविन्द कुमार सिंह को स्थानीय लोगों के सहयोग से भोरे रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया है, सुत्रो के अनुसार घायल युवक अरविंद सिंह मृतक उद्योग पति स्वर्गीय
रामाश्रय सिंह के रिश्तेदार हैं,सनद रहे कुछ साल पहले अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उसी स्थान के आसपास एच पी पेट्रोल पंप पर रामाश्रय सिंह की हत्या कर दिया था, पुलिस सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर कार्रवाई रही है। जांच हेतु FSL टीम को बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश को लेकर गोली चलने की आशंका है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू SIT का गठन किया गया है। लेकिन प्रश्न उठता है कि आखिर कब तक गोलीयों का शिकार होते रहेंगे लोग?और कब तक बिहार पुलिस अपने को शराब तक ही सीमित रखेंगी, बढ़ती अपराध को देखते हुए यह लग रहा है कि पुलिस की स्थानीय खुफिया तंत्र पुरी तरह विफल है, और अपराधियों में पुलिस की खौफ मीट चुका है!इस तरह की घटनाएं किसी के साथ हो सकता है, पुलिस घटना के बाद धर-पकड़ करती भी है तो लंबी कानूनी कार्यवाही के लाभ उठा कर अपराधी रिहा हो जाता है! अब देखना यह है कि एस आई टी टीम एवं थाना अध्यक्ष अनिल कुमार अपराधियों को पकड़ने एवं सांझ दिलाने में कब कामयाब होते हैं

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!