
कटनी के माधव नगर पुलिस अपनी सजगता दिखाते हुए और मानवता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति की बचाई जान जो फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था
यह घटना पुलिस की सतर्कता की त्वरित कार्यवाही की एक मिसाल है
आपको बता दें कि 26 624 माधव नगर थाने में एक मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खेर माता मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने घर पर घर से फांसी लगाने का प्रयास कर रहा है इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी के आदेश पर हंड्रेड डायल में तैनात आरक्षक महेश एवं थाने में आरक्षक दिग्विजय को तुरंत रवाना किया गया
मौके पर पुलिस ने पाया की राजकुमार पूर्व कल्लू बर्मन पिता दया राम बर्मन जो काम के लिए बाहर जाने हेतु अपनी पत्नी से 2000रुपये मांग रहा था
पैसे नहीं मिलने पर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने राजकुमार को समझाया और और उग्र स्थिति को शांत किया आरक्षक महेश और आरक्षक दिग्विजय मिल कर 2000 रुपए दिए इसके बाद फांसी का फंदा
एवं खोलने के लिए मना लिया जिसके बाद राजकुमार उर्फ कल्लू बर्मन को माधव नगर थाना लाया गया है
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट