
धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम लाबरिया के लिए बड़े ही खुशी की बात है और आज एक बहुत ही ऐतिहासिक पल है क्योंकि हमारे एक गांव के नौजवान बालक ने अपनी अथक मेहनत और प्रयास कर गांव और अपने प्रदेश का नाम रोशन करा है कृष्णा पिता गोकुल मारू ने सीआरएफ में कड़ी मेहनत से आज पद हासिल किया है उसके लिए उनके काका राजू सालेचा के द्वारा उनका पूर्ण सहयोग किया गया था निरंतर उसका हर स्तर से सहयोग मिला,, सभी मित्रों ने मिलकर ग्रामीण जनों ने मिलकर कृष्णा के इस पद के लिए बहुत-बहुत बधाई आदि और पूरे गांव में एक जुलूस के तौर पर उसका भव्य स्वागत किया गया,, अंत में श्री राम मंदिर प्रांगण में भगवान के दर्शन करते हुए गांव के गौरव के नाम से कृष्णा मारू को ग्राम पंचायत लाबरिया की तरफ से ऊर्जावान उप सरपंच नारायण मारू भट्ट साहब के द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर प्रमाण पत्र भेंट किया गया ,, अपना उद्बोधन में कहा कि बालक ने जो आज गांव और पूरे नगर का नाम रोशन किया है उनके पूरे परिवार को बधाई बहुत-बहुत शुभकामनाएं,, पुराने वाले समय में सभी बच्चों को अच्छी मेहनत कर ऐसे पदों पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए ,, क्योंकि परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती है