Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकृषिक्राइमक्रिकेटखेलगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023
भवनाथपुरमें वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जप्त किया 10 बाइक
भवनाथपुर पुलिस ने सोमवार के देर साम खरौंधी मोड़ पर दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाकर दस बाईक को बिना हेलमेट का चलाते हुए पकड़ कर चालान किया है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा भवनाथपुर पुलिस ने सोमवार के देर साम खरौंधी मोड़ पर दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाकर दस बाईक को बिना हेलमेट का चलाते हुए पकड़ कर चालान किया है ।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अगले आदेश तक लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा ।कहा की सभी दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहन कर वाहन चलाए ,अपने साथ वाहन का कागजात साथ रखें ,वाहन चलाते समय नशा पान नही करें अन्यथा पकड़े जाने पर करवाई की जाएगी ।वाहन जांच अभियान में एस आई प्रदीप कुमार उरांव , दिनेस कुमार सिंह और पुलिस शस्त्र बल सामिल थे