
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा पूर्वी टोला वार्ड नंबर 4 निवासी कामेश्वर रजवार के 28 वर्षीय पुत्र लल्लू रजवार अपने पत्नी से आपसी विवाद में आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या शनिवार को कर ली।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ,क्यों कि वह शराब का आदि था , इसके बाद वह लालू रजवार शराब के नशे में आकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को जाने से पहले ही उसके पिता के द्वारा फांसी के फंदे से शव को उतार दिया गया था कि शायद उसका बेटा जीवित हो उसे चिकित्सकों के पास अस्पताल ले जा सके , लेकिन वह कब का मर चुका था ,जिसे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गढ़वा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जहां देर शाम पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौंप दिया गया।जिसका अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट पर कर दिया गया। मृतक लल्लू की दो वर्ष की मासूम बेटी है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बताया गया कि आपसी विवाद में आने के बाद उसकी पत्नी अपने मायके भाग गई थी ,तथा घर में सुनसान देखकर पहले शराब पिया इसके बाद वह शराब के नशे में फांसी के फंदे से लटक गया। वह अत्यंत गरीब व्यक्ति था, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इधर इस संबंध में सलगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रजापति ने मृतक के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया,तथा मृतक के विधवा पत्नी को सरकारी प्रावधान के अनुसार विधवा पेंशन,आवास सहित अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।