

नीमच। रोटरी क्लब द्वारा गोल्डन चरण में गोमाबाई रोड स्थित रोटरी हॉल में आज नवीन शेड के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोटरी की मंडल अध्यक्ष रितु ग्रोवर ने कहा कि रोटरी का सामुदायिक भवन आमजन के लिए न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध है। हमारा मकसद समाज सेवा के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। रोटरी अध्यक्ष विमल सरावगी का कहना था कि नवीन शेड लगने से बरसात और गर्मी के मौसम में रोटरी हॉल आमजन के लिए और अधिक उपयोगी साबित होगा। रोटरी के पदाधिकारी संस्कार कोठारी ने अपने उद्बोधन में रोटरी के सदस्यों को और भी नये रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना और पॉल हारिस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। रोटरी के चतुर्विद मंत्र का वाचन हुआ। इस अवसर पर रोटरी मंडल अध्यक्ष रितु ग्रोवर, संस्कार कोठारी, रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष विमल सरावगी, सचिव युजवेंद्र सिंह, निर्माण समिति के अध्यक्ष बृजेश सक्सेना मंचासीन रहे। कार्यक्रम में दर्शनसिंह गांधी, शरद जैन, प्रकाश मंडवारिया,अनिल चौरसिया, मधुसूदन खंडेलवाल, सुरेश सोडानी, पृथ्वी सिंह वर्मा, मुकेश कालरा और और बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम गुप्ता ने किया।