
लालगंज रायबरेली -लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा लेने के पश्चात कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में पुलिस विभाग के अधिकारियों का भी ट्रांसफर होना प्रारम्भ हो गया है। इस सिलसिले में लालगंज कोतवाली के कोतवाल शिवशंकर सिंह का ट्रांसफर सरेनी कोतवाली के लिए हों गया है जबकि सरेनी कोतवाली के कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर लालगंज कोतवाली के लिए हों गया है। दोनों ही एस एच ओ ने अपने अपने कोतवाली में कार्यभार संभाल लिया है।