
शनिवार को वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण की अगुवाई मे दिल्ली मे जीएसटी काउंसिल की बैठक की गई। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की यह फहली जीएसटी काउंसिल की बैठक थी। इस बैठक मे विद्यार्थियो से संबंधित राहत की खबर आ रही है। अब छात्रावास मे रहकर पढ़ने वाले छात्रो को जीएसटी नही देना पड़ेगा। विद्यार्थियो को होस्टल एकोमोडेनल मे लगने वाले जीएसटी मे छूट दी गई है। अब छात्रावास मे रहने वाले छात्रो को बीस हजार रूपय तक के बिल पर जीएसटी की छूट दी गई है। वित्तमंत्रालय के इस निर्णय से छात्रावास मे रहकर पढ़ने वाले छात्रो को बहुत लाभ होगा। पहले छात्रावास मे रहने वाले छात्रो को 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था। वित्तमंत्री के इस फैसले से छात्रावास मे रहने वाले छात्रो को बहुत मदद हो जायेगी। नागपुर शहर मे कम से कम पचास से सत्तर छात्रावास होगे। ऐसे मे यहा रहकर अपना भविष्य बनाने वाले छात्रो को बड़ी राहत मिलेगी।