A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: शहर से लेकर गांव तक गहराया पेयजल का संकट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
आसमान से बरस रही आग व बारिश न होने से पेयजल संकट खड़ा होने लगा है। जलस्तर में कमीं के चलते सामान्य हैंडपंप से जहां कम पानी निकल रहा तो वहीं टुल्लू पंप भी पर्याप्त पानी नहीं दे रहा।
घरों में टंकियों के खौलते पानी ने मुसीबत बढ़ा रखी है तो वहीं ऊपरी मंजिल के घर पूरी तरह तप रहे हैं। बारिश को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। आसमान से आग बरस रही है। धूप की तपिश कम होने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ जहां भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है तो वहीं अब इसका प्रतिकूल प्रभाव जलस्तर पर भी पड़ने लगा है। अकबरपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य हैंडपंप से अब कम पानी निकल रहा है। अकबरपुर नगर के मीरानपुर निवासी राजेश ने कहा कि उनके घर में लगे हैंडपंप से पिछले दो दिन से कम पानी आ रहा। यदि शीघ्र ही बारिश न हुई तो जलस्तर और भी नीचे चला जाएगा। इससे पेयजल की बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।
अब्दुल्लापुर के शमीम तथा बेवाना के अरविंद व गोपाल ने भी सामान्य हैंडपंप से कम पानी निकलने की बात कही। कम्हरिया के गंगासागर व कृपाशंकर ने कहा कि निजी नलकूप न सिर्फ कम पानी दे रहा बल्कि समय-समय पर पानी छोड़ भी देता है। ऐसे में जिस खेत की सिंचाई करने में एक घंटा लगता था तो वहीं अब इसमें ढाई से तीन घंटा लग रहा।
बरधाभिउरा के मंगल वर्मा व पंकज कुमार ने कहा कि पहले जलस्तर 22 फिट नीचे था तो मौजूदा समय में 25 फिट नीचे चला गया है। इससे जो पानी के पंप जमीनी सतह पर लगे हैं उनसे पानी कम हो गया है। इसके इतर जो पंप भूमि स्तर से तीन फिट नीचे लगाए गए हैं उसमें पानी ठीक निकल रहा है।

खौल रहा टंकियों का पानी
गर्मी का कहर इतना ज्यादा है कि टंकियों का पानी पूरी तरह खौल रहा है। घरों पर लगी सीमेंटेंड टंकी से लेकर प्लास्टिक की टंकी तक भरा पानी दिनभर खैलता रहता है। सुबह सात बजे करीब ही टंकी के पानी का प्रयोग कर पाना संभव नहीं रह गया है। नतीजा यह है कि लोगों को बार-बार मोटर चलाकर ताजा पानी निकालना पड़ रहा है, इससे बिजली का खर्च भी बढ़ गया है। कुछ लोगों ने तो गर्मी से बचने के लिए टंकियों में बर्फ की सिल्ली डालनी शुरू कर दी है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!