
दो आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस
लालगंज, प्रतापगढ़। रंजिश को लेकर आरोपियों ने पीडित को मारपीट कर चुटहिल कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियो के खिलाफ सोमवार की रात केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के सांई की कुटी वार्ड निवासी जितेन्द्र सरोज पुत्र रामलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पन्द्रह जून को केशवपुर बाजार में कान का पुरवा बेलहा निवासी आरोपी अंकित पुत्र रामलाल तथा गुडडू पुत्र गुलाम सरोज व मनोज पुत्र कैलाश उसे गाली देने लगे। मना करने पर आरोपियों ने मारपीट कर उसे चुटहिल कर दिया। बाजार में लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।