
उड़ीसा में लू से संबंधित मौतो की संख्या बढ़कर 41 हो गई है
झारसुगुड़ा उड़ीसा सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि इस गर्मी में उड़ीसा में लू से संबंधित मौतो की संख्या बढ़कर 41 हो गई है मीडिया से बात करते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य मे सनस्ट्रोक से 151 संदिग्ध मौत हुई । उनमें से 41 की मौत हीट स्ट्रोक के कारण होने की पुष्टि की गई है उन्होंने कहा कि 73 मामलों में संयुक्त जांच चल रही है 26 मौते अन्य करण से हुई है। उन्होंने आगे कहा कि करीब 10 परिवार बिना पोस्टमार्टम के शव ले गए उन्होंने कहा कि हीट स्ट्रोक के लक्षणों वाले 16 और लोगों की कल विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 14 जून तक लू के लिए यलो अलर्ट जारी किया है इस अवधि के दौरान तटीय जिलों में गर्म और आंध्र मौसम की स्थिति भी बनी रहने की संभावना है।