
रामघाट रोड सब स्टेशन के सांगवान सिटी रोड पर आंधी – पानी में क्षतिग्रस्त हुए हाईटेंशन पोल को सही किया
आंधी – पानी में टूटे क्वार्सी बिजली घर क्षेत्र के 33 केवी और 11 केवी के पोल को सही कराया गया । अभी तक निगम जुगाड़ के सहारे शहरवासियों को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करा रहा था । छह घंटा बिजली गुल कर विभाग ने पांच पोल को लगवाया । 22 पोलों में हाईटेंशल लाइन के लगभग 17-18 पोल लगाए जा चुके है । अब एलटी लाइन के कुछ पोल बचे है जिसका कार्य चल रहा है । पांच जून की रात आए चक्रवात में बिजली विभाग को सबसे ज्यादा चपत लगी थी । शहर के चारों डिवीजन में लगभग 100 पोल क्षतिग्रस्त हुए थे । जिसके कारण घंटों शहर की विद्युत आपूर्ति पर बाधित रही । इसमें शहर के विद्युत वितरण खंड डिवीजन द्वितीय लगभग 22 पोल क्षतिग्रस्त हुए थे । अफसरों के दबाव में जैसे – तैसे निगम के अधिकारियों ने जुगाड़ के सहारे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी ।