
बैतूल/सारनी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत मेरा हेलमेट मेरी सुरक्षा के विषय पर श्रीमति ममता दुर्गादास उईके जी से एक छोटी सी मुलाकात कर उनसे सड़क दुघर्टनाओ के विषय पर विशेष चर्चा कि गई और श्रीमती उईके जी ने कहा कि आप सभी जिले की बहनों से अपील है कि परिवार के सदस्य यदि दो पहिया वाहन घर से लेकर निकलते हैं तो उन्हें साथ में हेलमेट अवश्य पहनकर निकले और अपने आस पड़ोस की बहनों से भी आग्रह करेगी वह भी अपने परिवार के सदस्यों को इस कार्य के लिए प्रेरित करें । जिससे सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को हम काम कर सकते हैं साथी ही यातायात के नियमों का अगर हम पालन करते हैं तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी
जैसे कि हम शराब पीकर वाहन न चलाएं ,वहान कि गति पर नियंत्रण रखें, ट्रैक्टर ट्राली में इंडिकेटर लगाये एवं उनसे दूरी बनाकर चले, इस अवसर पर राकेश सरियाम,विजय खातरकर उपस्थित रहे।