सट्टा बंद कराने में विफल सारणी पुलिस

सारणी समेत पाथाखेड़ा में खुलेआम सट्टा चल रहा जिसे बंद कराने में अब सारणी पुलिस पुरी तरह विफल होते नजर आ रही है आए दिन किसी ना किसी पेपर में न्यूज़ छप रही सट्टा को लेकर मगर सारणी पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता जबसे थाने का चार्ज कुमारे जी ने संभाला है तबसे सट्टा का कारोबार दिन दुगनी रात छोगुनी तरक्की कर रहा जब किसी अंखवार में सट्टा कि खबर लगती है सारणी पुलिस खाना फुर्ती करके दोतिन लोगों को पकड़कर इतिश्री कर लेती है मगर सट्टा बंद नहीं करा पा रही बताया जाता है जब तक सारणी थाना में थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे सर रहे उन्होंने सट्टा नहीं चलने दिया उनके ट्रांसफर होते हि सट्टा फिर से चालू हो गया पुलिस कार्रवाई तो करती है मगर आज तक में सट्टा ख्वाब को पुलिस नहीं पकड़ पायी इसी कारण सारणी में सट्टा बंद नहीं हो रहा सट्टा का यह कारोबार सारणी पाथाखेड़ा बगडोना में खुलेआम चल रहा ओर जगह जगह काउंटर बनाकर पर्ची काटकर दी जा रही है मगर सट्टा बंद नहीं हो रहा अगर कोई टीम जांच करने आती हे तो तत्काल सट्टा बंद हो जाता है टिम के जाते हि फिर सट्टा चालु हो जाता है अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि सट्टा रोजगार बन गया तभी सट्टा खुलेआम चल रहा है