शाजापुर, 03 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के संदर्भ में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21- देवास (अ.जा.) में लगने वाली आठों विधानसभा क्षेत्रों के 85 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्रों के माध्यम से किये गये मतदान के मतपत्र, फैसेलिटेशन सेन्टर पर किये गये मतदान एवं सेवा निर्वाचक मतदाताओं के डाक मतपत्र (ETPBS) आज शाम 04:00 बजे जिला कोषालय शाजापुर के दृढ़ कक्ष से मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शाजापुर में स्थानांतरित कर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया।
इन आठों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4183 डाक मतपत्र एवं अब तक प्राप्त कुल 1489 ईटीपीबीएस को सील बंद 20 बॉक्स में नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं तहसीलदार व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा में स्थानांतरित किये गये, जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा गया। स्ट्रांग रूम में डाक मतपत्र रखने के उपरांत इसे निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता श्री महेन्द्र सिंह सेंगर, श्री विवेक शर्मा सहित निर्वाचन प्रेक्षक श्री केपी मोहन राज एवं सुश्री एल पुनीथा, कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।