
कुशीनगर / सुकरौली , हाटा कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग वार्ड न० 14 महाराणा प्रताप नगर ,नगर पंचायत सुकरौली निवासी मसीहन पत्नी अकबर उम्र 55 वर्ष रविवार को अपरान्ह गर्मी ज्यादा होने पर घर के बरामदे मे लगा टेबल फैन चालू करने गयी और उसी समय करंट की चपेट मे आकर बेहोश हो गयी। बेहोश होने के बाद स्वजन महिला को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।