कांठ में श्री राम कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ में दी आहूतियां
नौ दिवसीय श्री राम कथा का विधिविधान से हुआ समापन


कांठ (मुरादाबाद, यूपी)। जनपद मुरादाबाद के कांठ नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में चल रही 09 दिवसीय श्री राम कथा के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को मंत्रोंच्चारण के पश्चात यज्ञ में आहूतियां देकर श्री राम कथा का विधिविधान से समापन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुख-शांति की प्रार्थना करते हुए विधिविधान से यज्ञ में आहूतियां दी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
श्री राम कथा के समापन पर कथा वाचक कृष्णकांत शास्त्री ने कहा की कोई भी कथा हो उसके समापन पर यज्ञ करने का एक अपना अलग ही महत्व होता है, कोई भी कथा यज्ञ न होने पर संपूर्ण नहीं मानी जाती। अंत में हुए भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर धर्मपाल सिंह चौहान, विजय कुमार उर्फ सीटू, दीपेंद्र चौहान, महेंद्र सिंह एडवोकेट, जयप्रकाश सिंह प्रजापति, पंडित सतीश चंद्र शर्मा निमेश कश्यप, बीनू चौहान, बृजबाला चौहान, सुरेश सिंह, डॉ. राजकुमार कश्यप, आशीष कश्यप आदि सहित नगर में क्षेत्र से आए श्रद्धालू मौजूद रहे।