A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशमध्यप्रदेश

नैशनल लोक अदालत में 2610 प्रकरणों के समझौते हुये

नेशनल लोक अदालत में 2610 प्रकरणों के आपसी सुलह से समझौते हुए

विदिशा जिले में आज संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से 2610 प्रकरणों में समाधान हुआ है।

जिला न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया है। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, विद्युत विभाग, बैंक, भारत संचार निगम, नगर पालिका परिषद एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण एव कर्मचारीगण मौजूद रहे।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मसूद एहमद खान के निर्देशन में आज आयोजित की गई। नेशनल लोक अदालत में जिले में 2610 प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। जिसमें न्यायालयों में लंबित 521 प्रकरणों का तथा 2089 प्रीलिटीगेशन के प्रकरण शामिल हैं।

जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मसूद एहमद खान ने बताया कि इस लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 32 खण्डपीठों का गठन किया गया था। इन खंडपीठों के द्वारा आपराधिक शमनीय प्रकरण, सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, राजस्व प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, विद्युत, जल एवं संपत्तिकर संबंधी प्रकरणों, बीएसएनएल तथा बैंकों के वसूली प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।

आज संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में कुल 2610 प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामें के आधार पर किया गया। इन प्रकरणों में समझौता राशि 5 करोड़ 32 लाख 82 हजार,964 रूपये वसूले गए है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!