A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
पूर्व विधायक और उनकी पत्नी भी है कर्जदार

सिद्धार्थनगर। आजाद समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किए पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने दाखिल ब्यौरा में बताया है कि वह और उनकी पत्नी कर्जदार भी है। हालांकि उनके पास 3475292 रुपये और पत्नी के पास 2055980 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि भूमि व मकान के रूप में पूर्व विधायक के पास 1.80 करोड़ और पत्नी के पास एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। पूर्व विधायक 77.50 लाख और पत्नी 25 लाख रुपये की कर्जदार है। पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के पास दो वाहन, 2.50 लाख का जेवर और पत्नी 18 लाख रुपये का जेवर है। पूर्व विधायक के पास नगदी 50 हजार और पत्नी के पास 40 हजार रुपये नकदी है। उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है।