
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए श्योपुर। शहर के किले गेट के सामने का है जहा खुले पड़े कुए में शहर के वार्ड
2 निवासी गणेश बाल्मीकि की कुए में गिरने से मौत हो गयी बतादे की किला गेट के सामने
पारोत्रा ब्राह्मण समाज संस्थान की भूमि पर स्तिथ कुए के खुले पड़े होने के चलते पूर्व में भी एक
युवक के कुए में गिरने की घटना सामने आई थी जहा खुले पड़े कुए में शनिवार रविवार की रात
को वार्ड 2 निवासी युवक के कुए में गिरने से मौत हो गयी है जहा मध्यरात्रि में मौके पर पहुंची
एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मसक्कत कर के युवक को कुए से बाहर निकाला जिसे जिला
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कुए से युवक को बाहर निकाले जाने में
एसडी आरएफ टीम के प्रभारी प्रमोद दंडोतिया, पवन कुमार, हनुमंत सिंह, जवान नवदीप शर्मा
राजीव कपिल अरविंद, रामरूप, रितेश आदि की सराहनीय भूमिका रही
आशु बिसारिया की रिपोर्ट
मो.9039183573