A2Z सभी खबर सभी जिले की

अंजनी मेला कॉमेडी में जवाबी लोक नृत्य कार्यक्रम

डॉ अनिल कुमार की रिपोर्ट वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ ललितपुर
महरौनी,ललितपुर-
क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में मां अंजनी मंदिर परिसर में लगे विशाल बुन्देलखण्ड के प्रिसिद्ध मेला में मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है, जिसमे मुख्य कलाकार राखी आजाद और अजय विजय संकीर्तन मंडल उरई के बीच जवाबी कीर्तन का मुकाबला देर रात्रि तक चला।
सर्वप्रथम कलाकारों द्वारा अपने आराध्य मां बीणा वादनी की स्तुति से शुभारम्भ किया, ततपश्चात मंचासीन कलाकारों द्वारा माता अंजनी के जयकारे के साथ फिल्मी सदाबहार गीतों की तर्ज पर जबाबी कीर्तन से श्रोताओं का मन मोह लिया, कार्यक्रम में प्राचीन पौराणिक कथाओं के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। जबाबी कीर्तन के प्रथम चरण में कलाकार अजय- विजय द्वारा दूसरी पार्टी के सामने “ऊंचे पर्वत पे मां ने डेरा डाला है, रखती नजर मां सब पे नजरिया निराला है।” गीत रखकर माता अंजनी की आराधना करते हुये, हे मां अपने श्री चरणों का बालक बना दिया तूने, ज्ञान गुण हीन को गायक बना दिया तूने आदि गीतों में भगवान और भक्त की जन्म जयंती का गायन करते हुए भगवान राम के जैसा मर्यादा को सर्वोपरि,रघुकुल रीति के कर्तव्यों का नष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का अदम्य साहस,आज्ञाकारी पुत्र वह हैं हम सबके प्रभू श्री राम, भक्ति करके भक्ति मांगने वाले भक्त हनुमान के जैसी भक्ति और शक्ति की प्रतिभा सच्चे भक्त को प्राप्त होती है। राखी आजाद संकीर्तन पार्टी ने जवाब में भक्त और भगवान की6 लीलाओं का गायन करते हुए कहा कि त्रेता युग में भक्त हनुमान ने लंका में रक्षसों के बीच विभीषण को राम नाम का जाप करते हुये देखकर मन में विचार करने लगे कि, एक हंस बगलों के मध्य में लगा रहे अनुमान , खुद करते पहचान पवन पुत्र सोच रहे श्रीमान, संत सदा करते हैं जगत में हर मुश्किल आसान, रामायुद्ध की बात है अंतिम तुलसी द्वार की शान, एक यही साधु है
है सच्चा बाकी सब शैतान , श्रोताओं ने जवाब सुनकर तालियां कलाकारों का उत्साहवर्धन किया । मंच का संचलन जयराम सिंह निरंजन ने किया, कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुकेश श्रीवास्तव, पत्रकार दिनेश विदुआ,धनीराम टिकरिया, संतोष निरंजन नेता, रामशरण दीक्षित,संतोष पटेल, संजय मिश्रा, अनुभव श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र राजा,ब्रजेश खरे, लखन चौधरी, रामचरन चौरसिया, मुन्ना पटेल, संतराम सेन, मुन्ना कुशवाहा, दीना साहू, पूरन कुशवाहा घसीटे कुशवाहा ,राकेश साहू ,ग्या पंचाल, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र नायक, नीशू दुबे आदि मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!