
देवी जी चौकी पुलिस को मिली सफलता एक घंटे मे गुम हुए 6 वर्ष के बालक को तलाश कर उसके परिजनों को किया सुपुर्द
मैहर। फरियादी अमित राठौर ने चौकी आकर सूचना दी की उनका बालक युवराज राठौर पिता अमित राठौर उम्र 6 वर्ष निवासी बालागंज लखनऊ (उ. प्र.) दर्शन करके लौट रहे थे तभी अन्नकूट के पास से खो गया है। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी उप. निरी. महेन्द्र गौतम ने वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की सूचना देकर उनके दिशा निर्देश पर टीम बनाकर रवाना किया और एक घंटे के अंदर गुम बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया
सराहनीय भूमिका ~:
उप. निरी. महेंद्र गौतम, प्र. आर. प्रमोद गुप्ता, रोपवे सिक्योटरी गार्ड अनिल मिश्रा, संजय तिवारी ।