
शाहाबाद, हरदोई। बेझा चौराहे पर चेकिंग के दौरान अराजक तत्वों ने जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज पर फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर फोर्स बल के साथ प्रभारी निरीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ। आरोपियों को जेल भेजा गया है। शाहाबाद कोतवाली के जामा मस्जिद चौकी इंचार्ज अंगद सिंह रात्रि तकरीबन 10:45 पर हमराही सिपाही राहुल और आकाश के साथ गश्त कर रहे थे। उसी समय संदिग्ध अवस्था में तीन युवक एक बाइक से आए जिन्हें चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने रोंका तो उनमें से एक युवक रामू ने चौकी इंचार्ज पर सीधे फायर कर दिया। जिससे चौकी इंचार्ज बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी युवक सहित तीन बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम रामू पुत्र महेंद्र, मनीराम पुत्र दयाराम एवं सज्जन पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम पलथुआ थाना बेहटा गोकुल बताया। पकड़े गए तीनों युवकों पर 34/307/ 332/ 353/ 504/ 506 चौकी इंचार्ज अंगद सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।