
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिला के मोहनिया प्रखंड के कोहांरी गांव निवासी पुर्व विधायक सह वरिय अधिवक्ता शिव आधार पासवान का आकस्मिक निधन हो गया यह बताते चलें कि कुछ सालों से वे कैंसर से पीड़ित थे जिनका इलाज पटना के पारस हास्पिटल में चलरहा था अचानक शुक्रवार को सुचना मिली की उनका निधन होगया यह भी जानकारी देदें की शिव आधार पासवान जनता दल पार्टी से मोहनिया विधानसभा सीट से 1990 में जित कर विधायक निर्वाचित हुए थे और जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ सभाभागार कक्ष में पुर्व विधायक सह वरिय अधिवक्ता शिव आधार पासवान के निधन पर सोक सभा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया सभा की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे एवं संचालन महासचिव श्यामा नन्द उपाध्याय ने किया सभा में अधिवक्ताओं के द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया