
कौशिक नाग-कोलकाता-कोलकाता में रेलवे के बीएनआर अस्पताल में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू; कोई हताहत नहीं कोलकाता के गार्डनरीच इलाके में स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के केंद्रीय बीएनआर अस्पताल में सुबह आग लग गई जिससे वहां मरीजों और स्वजनों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग सुबह करीब 640 बजे अस्पताल के नेत्र विभाग में लगी थी।