
मांधाता प्रतापगढ़। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वां जयंती समारोह पर एस ओ मांधाता श्रवण कुमार सिंह ने थाने के पुलिस स्टाप मे इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय, सुभाष सिंह, राजकुमार, सिपाही सत्यम सिंह,पारस, अनिल सिंह, आदि के साथ थाना प्रांगण में चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद पत्रकार गुलाबचंद गौतम ने अपने पत्रकार साथियों के साथ मांधाता एस ओ श्रवण कुमार सिंह को बाबा भीमराव अंबेडकर चित्र भेंट किया। साथ में पत्रकार धर्मेंद्र दुबे, पत्रकार मो इश्तियाक, प्रदीप गौतम सहायक अध्यापक आदि मौजूद रहे।