बलौदाबाजार कलेक्टर के एल चौहान की अगुवाई में 51 टेक्टर में निकली मतदाता जागरूकता रैली छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक के साथ पर्यावरण बचाने भी रहा संदेश
नवपदस्थ कलेक्टर के एल चौहान को देखा जो स्वयं टेक्टर चलाकर मतदाता जागरूकता टेक्टर रैली का नेतृत्व किया और लोगों से मतदान करने की अपील किया।

बलौदाबाजार ! आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान को लेकर जिले में लगातार मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के किसानों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने टेक्टर रैली का आयोजन किया गया । 51 टेक्टरो मे सवार ग्रामीणों के साथ अधिकारी कर्मचारी के साथ स्काउट गाईड छात्र छात्रायें भी शामिल थे। जिले में पहली बार आयोजित टेक्टर रैली में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही छत्तीसगढ़ की सांसकृतिक एवं पर्यावरण व वन्य पशुओं को बचाने की झलक भी दिखाई दिया जिसे लोगों ने खुब पसंद किया।
वाहन के नेतृत्व कर्ता कलेक्टर के एल चौहान ने इस जागरूकता अभियान में अपने साथ प्रशासनिक अधिकारियों को साथ रखा ही पुलिस के अधिकारी डीएसपी निधि नाग को रखा साथ ही कोतवाली टीआई अजय झा को रखा जो संदेश दे रहा था कि निर्भिक होकर मतदान करें आपके लिये प्रशासन व पुलिस दोनों मुस्तैद है।
रैली का नेतृत्व स्वयं कलेक्टर केएल चौहान ने किया और स्वयं लगभग 25 किमी ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिये । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, डीएसपी निधि नाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद र ट्रैक्टर रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर, गौरव पथ, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पास से सकरी बाय पास होते हुए पुनः अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, गार्डन चौक के रास्ते वापसी होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुई।
बलौदाबाजार कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि वह स्वयं किसान परिवार से है और पहले भी टेक्टर चलाये है आज का उद्देश्य था कि लोग मतदान करने अधिक से अधिक संख्या में आये। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। और हम अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें इसको लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसके तहत आज टेक्टर रैली का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों ने पिलाया पानी रैली का लोगों ने स्वागत किया वही सकरी बायपास के पास ग्रामीणों ने रैली में भाग लेने वालों को रोककर पानी भी पिलाया। ग्रामीणों के ओर से हरकिशन वर्मा ने कहा कि ये पहले कलेक्टर है जो इतनी भीषण गर्मी में टेक्टर चला लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं निश्चित ही लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आयेगी और अधिक संख्या में मतदान करेंगे।