
देवरिया जिले मे नवचंडी महायज्ञ के दूसरा दिन
![]()
आज देवरिया जिले के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष रितु शाही जी के यहाँ माँ भगवती के दूसरे दिन माता ब्रह्मचरणी के पूजा संपन्न हुआ & वैदिक विद्वानों के द्वारा माता रानी का दिव्य पूजन अर्चन किया गया और माँ भगवती के आराधना के साथ साथ ब्राह्मणों ने जन कल्याण के भावना के तहत नवरात्रि मे भगवती के आराधना के लिए वाराणसी (काशी) से आए आचार्य पं मंजेश पाण्डेय
पं बिंदेश्वर् पाठक वैदिक जी के साथ साथ तमाम काशी के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोंचार से पूरा देवरिया सहित तमाम नगर के लोग माँ भगवती के आराधना किया