
अयोध्या
इस बार अयोध्या में श्रीराम का जन्मोत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। क्योंकि हाल ही में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हुआ. जो आस्था, समर्पण, सांस्कृतिक विरासत एवं वास्तुशिल्प कौशल का प्रतीक है। विश्व विख्यात राम मंदिर की भव्यत्ता को निहारने और राम नवमी के भव्य उत्सव को लेकर शहर की तैयारियों को देखने के लिये एण्डटीवी के शो ‘अटल’ के प्रमुख कलाकारों कृष्णा देवी वाजपेयी (नेहा जोशी) और कृष्ण बिहारी वाजपेयी (आशुतोष कुलकर्णी) ने पहली बार अयोध्या की यात्रा की। यह एक यादगार पल था, जिसने उन्हें अपने आध्यात्मिक सफर को प्रदर्शित करने और उत्सव से पहले राम लला का आशीर्वाद लेने में सक्षम बनाया। एण्डटीवी के ‘अटल’ के लीड कलाकार नेहा जोशी और आशुतोष कुलकर्णी ने रामनवमी उत्सव से पहले अयोध्या के राम मंदिर में राम लला के दर्शन किया।शहर के हाईवे स्थित एक स्थानीय होटल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “राम मंदिर जाने के सिर्फ विचार ने ही मेरे मन को आभार एवं समर्पण की भावना से भर दिया था। भगवान राम का भक्त होने के नाते, अयोध्या जाने और मंदिर में दर्शन करने का मौका पाना, मेरे लिये किसी सपने के सच होने जैसा था। राम लला की पावन मूर्ति के सम्मुख खड़े होना एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊगी।नेहा जोशी को कृष्णा देवी वाजपेयी और आशुतोष कुलकर्णी को कृष्ण बिहारी वाजपेयी के रूप में अटल शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे देख सकते है।