
- कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा के पक्ष में सुरेंद्र लालगड़िया टीम ने लालगढ़ जाटान और हनुमानगढ़ में किया जनसंपर्क
कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा के पक्ष में सुरेंद्र लालगड़िया टीम ने लालगढ़ जाटान और हनुमानगढ़ के विभिन्न इलाकों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
सुरेंद्र लालगड़िया के नेतृत्व में सुरेंद्र लालगड़िया का काफिला रविवार को अल सुबह 5 बजे से लालगढ़ जाटान और हनुमानगढ़ छेत्र के भिभिन इलाको मे जनसंपर्क किया। लोगों को कांग्रेस की नीतियों और रीतियों के बारे में बताया। कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए न्याय पत्र के बारे में भी लोगों को जानकारी दी । सुरेंद्र लालगड़िया ने इस जनसंपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
इस अवसर पर दलित स्थान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नायक ओमप्रकाश मारवाल भजन लाल जी जालंधरा संजीव गर्ग रामनिवास डुडी हुकमाराम सुथार सादुलशहर प्रभारी हमारे मंडल अध्यक्ष चेतराम जाखड़ राजू सिंह धारीवाल मोहन भादु महावीर महेरडां और लालगढ़ की पूरी टीम कांग्रेस की रमन झाझोटडं आदि शामिल रहे