

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल द्वारा हर गुरुवार की रात्रि में जिलेभर में सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिस बल द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए कॉबिंग गश्त करवाते है। इसको लेकर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी वीरेंद्र झां एसपी के आदेश के बाद भी कॉबिंग गश्त में नहीं गये। जिसकी सूचना एसपी को मिली। जिसके बाद एसपी ने शुक्रवार को कार्य में लापरवाही बरतने पर कुकड़ेश्वर टीआई वीरेंद्र झां को लाईन अटैच कर दिया। वहीं महिला थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी को कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी बनाया, और महिला थाना प्रभारी एसआई राखी सेंगर को बनाया गया।