
सवायजपुर,हरदोई।शनिवार को उपजिलाधिकारी डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने सीओ के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने मतदान के लिए बूथों पर पर्याप्त व्यवस्थायो की हकीकत परखीं तथा जरूरत मंद व्यवस्थायो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने क्षेत्र के क्रिटिकल बूथों पर पर्याप्त व्यवस्थायो की जानकारी ली।
बताते चले कि एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने शनिवार को सीओ के साथ पाली के 04 मतदान केंद्रों पर बनाये गए 15 बूथों व सवायजपुर के एक मतदान केंद्र पर 04 बूथों का निरीक्षण किया।पाली व सवायजपुर के सभी बूथ क्रिटिकल है इसलिए यहां खास सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओ की जानकारी ली।उन्होंने बूथों पर बिजली व पानी सहित अन्य जरूरत मंद व्यवस्थाओ के बारे में लोगो से जानकारी ली तथा सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए।एसडीएम ने बताया कि सवायजपुर व पाली के सभी बूथ क्रिटिकल है तथा आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।उन्होंने बताया कि किसी भी बूथ पर किसी भी मतदाता व मतदान कर्मियों को कोई दिक्कत न हो साथ ही बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।एसडीएम ने लोगो से अधिक से अधिक मतदान की अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्र रूप से निर्भीक होकर लोग बढ़चढ़कर मतदान करे जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो।इस मौके पर उनके साथ पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।