अनपरा नगर पंचायत मे 40 लाख की सड़क मे चार लाख भी खर्च नहीं होने पर आधा दर्जन सभासदो ने जताई नाराजगी
चन्दन गुप्ता

अनपरा सोनभद्र l जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे व्याप्त भरस्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताज़ा मामला नगर पंचायत के भरत नगर से जुडा है जहाँ 40 लाख की सड़क मे चार लाख भी खर्च नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है l सभासदो का आरोप है कि नगर पंचायत अनपरा मे विकास कार्यों मे भारी अनियमितता बरती जा रही है भरत नगर वार्ड मे 210 मीटर की सड़क मे 40 लाख की लागत का स्टीमेट बना दिया गया पर हकीकत मे चार लाख भी खर्च नहीं किया जा रहा है l जो भी निर्माण कार्य अभी तक कराया गया वह नियमों को ताक पर रखकर किया गया है l जोड़ाई मे नियम है एक तगाड़ी सीमेंट और चार तगाडी बालू का पर एक तगाडी सीमेंट मे सात तगाडी बालू की जगह भस्सी डालकर जोड़ दिया गया मिट्टी वही का टीला काटकर डाल दिया गया, बोल्डर सुकृत की जगह घटिया किस्म का लोकल बोल्डर लगाया गया है l बिना पीसीसी और बिना फाउंडेशन के दिवार ख़डी की गई है जो कभी भी गिर सकती है l दलदल एरिया होने के कारण रोलर से उसे दबाया जाना चाहिए था परन्तु मनमाने तरीके से कार्य कराने से सड़क बनने से पूर्व ही टूटने की आशंका प्रबल हो गई है l उन्होंने कहा कि नगर पंचायत मे सरकारी धन की लूट मची है l कमीशन के चककर मे काम चार लाख का भी नहीं हुआ और रनिंग पेमेंट 23 लाख 25 हज़ार का कर दिया गया l नगर पंचायत मे पेटी पर पेटी कांटरेक्टर रखकर लूट मचा दी गई है l घटिया कार्य पर काम को रोकवाया गया परन्तु स्वार्थहित सर्वोपरि होने के कारण जबरदस्ती कार्य शुरू करा दिया गया l सभासदों ने जिलाधिकारी का से जांच की मांग की है l इस अवसर पर भरत नगर के सभासद अंगद सिंह, पंकज मौर्या, अनिल कुमार, राजेश सोनी, शैलेश भारती, अजय पाठक, रंजन यादव, देवा गुप्ता, अमित गुप्ता, सुमित सोनी, एतरामूल हक सहित अन्य लोग मौजूद रहे l इस सम्बन्ध मे नगर पंचायत के अवर अभियंता राम आश्रय ने बताया कि कार्य नियमानुसार कराया जा रहा है सारे आरोप बेबुनियाद है l