A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वा
ब्रेकिंग न्यूज़, मझियांव अवैध तरीके से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया
भवनाथपुर से वन विभा की टीम ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर शुक्रवार की देर शाम भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत मझियां थाना के अधौरा गाँव में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
वन विभा की टीम ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर शुक्रवार की देर शाम भवनाथपुर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत मझियां थाना के अधौरा गाँव में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल को ध्वस्त किया। छापामारी के दौरान वन विभाग की टीम ने आरा मिल संचालक मेराल थाना के कमरमा गाँव निवासी संजय शर्मा पिता अमिरका शर्मा को गिरफ्तार करते हुए अवैध आरा मिल एवं विभिन्न प्रजाति की बेसकीमती लकड़ियों को जप्त कर सुरक्षार्थ वन क्षेत्र कार्यालय लाया गया।
छापामारी दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार, वनपाल ओम प्रकाश उरांव, वनरक्षी सुनील राय, हीरालाल
संजीत कुमार, दयाशंकर सिंह
भवनाथपुर एवं नगर प्रक्षेत्र के अन्य वनरक्षी, होमगार्ड के जवान शामिल थे।