A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

होली के पर्व पर खाद्य एवं पेय सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

होली के पर्व पर खाद्य एवं पेय सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

जनपद हापुड़ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के आदेश के क्रम में एवं जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में कार्य करते हुए होली पर्व के दृष्टिगत जन पद में आमजनमानस के सुरक्षित खाद्य एवं पेय सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दिनांक 19.03.2024 एवं दिनांक-20.03.2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा श्री महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं श्री सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेत्रत्व में गठित टीम जिसमे श्री संदीप कुमार, श्री ओमप्रकाश, श्री शिवदास सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी ।

1. अनुज कुमार गोयल के प्रतिष्ठान ग्राम बनखण्डा से सरसो के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

2. रामनन्दन त्यागी के प्रतिष्ठान मोदीनगर रोड हापुड से सरसो के तेल का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

3. प्रवेश कुमार के प्रतिष्ठान बाबूगढ छावनी से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

4. क्षत्रपाल भग्त जी के प्रतिष्ठान सिम्भावली हापुड से बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

5. खलील पुत्र आस मौ० के प्रतिष्ठान ग्राम लालपुर से मावा का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

6. हैदर पुत्र नईम के प्रतिष्ठान धौलाना से काजू टुकडा का एक नमूना संग्रहित किया गया।

7. राधा डेयरी धौलाना से गुंजिया का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

8. अजय किराना स्टोर धौलाना से पापड का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

9. रामकुमार पवन कुमार बडा बाजार के प्रतिष्ठान धौलाना से बेसन का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

10. अनस पुत्र आबिद के प्रतिष्ठान किला कोना हापुड से दही का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

11. भूपेन्द्र कुमार पुत्र रामरतन सिंह निवासी महमदपुर हापुड नामक दुग्ध विक्रेता से बुलन्दशहर रोड हापुड पर मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

12. द्रवेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी सादिकपुर हापुड नामक दुग्ध विक्रेता से बुलन्दशहर रोड हापुड पर मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

13. जाकिर पुत्र रियायत निवासी-ग्राम गोंदी हापुड नामक दुग्ध विक्रेता से मिनाक्षी रोड हापुड पर मिश्रित दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।

इस प्रकार कुल 13 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त सभी नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!