A2Z सभी खबर सभी जिले की

चित्रकूट में 767 स्थानों पर किया जाएगा होलिका दहन।

जिले में कुल 767 स्थानों में होलिका दहन किया जाएगा शांति व कानून व्यवस्था बनाए जाने के लिए इन स्थानों को जिला प्रशासन ने चिंह्ति कर लिया है।

चित्रकूट जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में होलिका महोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं जिले में कुल 767 स्थानों में होलिका दहन किया जाएगा शांति व कानून व्यवस्था बनाए जाने के लिए इन स्थानों को जिला प्रशासन ने चिंह्ति कर लिया है।

इस बार होलिका दहन 24 मार्च की रात में होगा 25 मार्च को रंग खेला जाएगा जिन स्थानों पर होलिका दहन होगा उन स्थानों पर होलिका महोत्सव भी मनाया जाता है जहां बड़ी संख्या मेें श्रद्धालु पहुंचते हैं शहर के शंकर बाजार, पुरानी बाजार सहित अन्य स्थानों पर होलिका दहन होगा होलिका दहन के साथ गीत संगीत समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। इसी तरह से जिले के मऊ, मानिकपुर, शिवरामपुर, भरतकूप, पहाड़ी क्षेत्र में भी होलिका दहन स्थलों को चिंहिंत कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि सभी चिंहिंत स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

राजापुर होलिका दहन को लेकर राजापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें बताया गया कि राजापुर क्षेत्र के 76 स्थानों पर होलिका दहन होगा इन स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया एसडीएम प्रमोद झा ने कहा होली के त्यौहर व रमजान का पर्व आपसी भाई चारे के साथ मनाएं सीओ निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि यदि कोई उपद्रव करता है इसकी जानकारी पुलिस को दें, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर नगर पंचायत के ईओ भोलानाथ कुशवाहा, डीके सिंह, जितेंद्र पटेल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, सतीश चंद्र मिश्रा, अशोक द्विवेदी, भगवानदान, विकास अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!